scriptराहुल गांधी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं किसान, कहा- नहीं है कोई व्यवस्था | congress leader sanjay singh big statement on alliance | Patrika News
अमेठी

राहुल गांधी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं किसान, कहा- नहीं है कोई व्यवस्था

राहुल गांधी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं किसान, कहा- नहीं है कोई व्यवस्था

अमेठीJul 05, 2018 / 04:10 pm

Ruchi Sharma

rahul gandhi
अमेठी. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी ने कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ स्थानिय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इतना ही नहीं उनकी समस्यओं से निपटने के लिये हर सम्भव मदद करने का आश्वासन भी दे रहे है। लेकिन उनके आश्वासन से लोग सन्तुष्ट नहीं दिख रहे है।
यह भी पढ़ें

दो भाइयों के लिए यमदूत बन गई योगी की एम्बुलेंस सेवा, तालाब में डूबे दो मासूमों की हुई मौत


राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस के राज्य सभा संसद डॉक्टर संजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी से जो मुलाकात हुई है उसमें किसान गरीब मजदूर की समस्यओं को लेकर चर्चा हुई। वही संजय सिंह ने ये भी कहा कि सरकार जितने भी काम कर रही है वो जनता को भटकाने के लिये कर रहे है। चाहे वो इनकाउंटर हो या फिर फिर भ्रष्टाचार हो। अगर भ्रष्टाचार की बात करते है तो अमित शाह के बेटे का भी नाम आना चाहिये था। वही जीएसटी पर अड़े हाथ लेते हुये उन्होंने कहा कि ये सब चुनाव को देखते हुये एक जुमला है। अगर करना ही था तो सरकार बनते ही करके दिखाते। गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला कितना सही है इस पर तो हम कुछ भी नहीं बोंलगे।
यह भी पढ़ें

10वीं पास लोगों लोगों को मिल सकती है ये सरकारी नौकरी, करना होगा बस ये छोटा सा काम


वही राहुल गांधी की जनता दरबार से लौटे किसान यूनियन के लोगों ने बताया कि हम बीएचएल में हो रहे जल दोहन की समस्या को लेकर गये थे। लेकिन ऐसा कोई सन्तुष्ट आश्वासन नहीं मिला है, जिससे हमारे यहां की समस्या खत्म हो सके। हमारे कई गांवों में जल दोहन से पानी की गम्भीर समास्या हो गई है। इतनी गर्मी में दूर गांवों से पानी लाकर हम लोग अपना दिन गुजर रहे है। कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
input – Satish baranwal

Hindi News / Amethi / राहुल गांधी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं किसान, कहा- नहीं है कोई व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो